परिवार पहचान पत्र कैसे बनाए।
Link https://meraparivar.haryana.gov.in/
नया परिवार पहचान पत्र कैसे बनाए।
यदि आपको नया परिवार पहचान पत्र बनाना है तो आपको अपनीे नजदीकी सी0एस0सी0 केन्द्र अथवा अटल केन्द्र जाना होगा। वहां जाकर आप अपनी और अपने परिवार की पूरी डिटेल देकर अपना परिवार पहचान पत्र बना सकते है।
परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता पडगी।
1 आधार कार्ड।
2 पैन कार्ड।
3 बैंक डिटेल।
4 जन्म प्रमाण पत्र
5 वोटर कार्ड
6 दसवी का प्रमाण पत्र।
यदि आपका परिवार पहचान पत्र की आई0डी0 बनी हुई है और उसमे कोई त्रुटि है तो उसे कैसे ठीक करे।
यदि आपकी परिवार पहचान पत्र की आई0डी0 बन गई है और उसमे थोडी बहुत कमी है तो आप खुद ही अपने मोबाईल या कम्पयूटर से उसे अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके परिवार पहचान पत्र की ओफिसल वैब साईट पर जाना होगा। उसके बाद आपके पास परिवार पहचान पत्र का डैशबोर्ड खुल जाएगा। उसके बाद आपको अपडेट फैमीली डिटेलस पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप अपडेट फैमीली डिटेलस पर क्लिक करेगे आपसे पूछा जाएगा की आपके पास परिवार पहचान पत्र की आई0डी0 है या नही। यदि आपके पास आई0डी0 है तो यस पर क्लिक करे अगर नही है तो नो पर क्लिक करे।
यदि आपके पास आई0डी0 है तो यस पर क्लिक करे और वहां पर अपनी फैमली आई0डी0 डाले। जैसे ही आप अपनी फैमली आई0डी0 डालोगे आपके रिजस्टर मोबाईल न पर ओ0टी0पी0 जाएगा और ओ0टी0पी0 वैरीफाई करते ही आपका परिवार पहचान पत्र खुल जाएगा।
यदि आपके पास आई0डी0 नही है अथवा आपको उसका नम्बर नही पता है। तो आप नो पर किलक करे, जैसे ही आप नो पर क्लिक करोगे तो आपसे आपका आधार कार्ड नम्बर पूछा जाएगा आप अपना आधार नम्बर डाल दे जैसे आप चैक पर क्लिक करोगे तो आपके रजिस्टर मोबाईल न0 पर ओ0टी0पी0 जाएगा और जैसे ही आप उस ओ0टी0पी0 को वैरीफाई करोगे आपका परिवार पहचान पत्र खुल जाएगा।
अब आपके मोबाईल/कम्पयूटर स्क्रीन पर आपका परिवार पहचान पत्र खुल गया जिसमे सबसे उपर आपकी परिवार पहचान आई0डी0 लिखी हुई है और नीचे आपके परिवार की डिटेल दिखाई देगी की आपके परिवार के कौन-2 मैम्बर इसमे दर्ज है और साथ में आपको एडिट मैम्बर और डिलीट को ओपसन मिल जाएगा और सबसे उपर जहा पर आपकी फैमली आई0डी0 दशाई गई है उसके साथ आपका मैम्बर एड करने का ओपसन मिल जाएगा।
यदि आपको कोई मैम्बर एड करना है तो एड के ओपसन पर क्लिक करे। जैसे ही आप एड के ओपसन पर क्लिक करोगे तो आपको निम्नानुसार डैशबोर्ड खुल जाएगा जिसमे सबसे पहले आपके फैमिली मैम्बर का आधार कार्ड पूछा जाएगा फिर उसका नाम फिर यह आधार नम्बर वैरीफाई होगा।
इस प्रकार उपर दिए गए फार्म को भर कर उसे सेव कर दे। आपका फैमिली मैम्बर एड हो जाएगा।
अगर आपके एड हुए फैमिली मैम्बर अथवा आपके खुद की डिटेल में कोई त्रुटि है तो आप एडिट पर क्लिक करके उसे ठीक कर सकते है।
या कोई गलत मैम्बर आपकी आई0डी0 पर एैड है तो आप डिलीट के ओपसन पर क्लिक करके उसे डिलीट भी कर सकते है।
इस प्रकार आप आपना परिवार पहचान पत्र सही करके अन्त में अपना घर का पता भरकर सबमीट के बटन पर क्लिक करे।
फिर आपके सामने एफ फार्म खुलेगा जिसमे आपके परिवार की परिवार पहचान पत्र में आपके परिवार की डिटेल ओपन होगी और साथ के घोषणा पत्र होगा की आपने उपर जो भी डिटेल दी है वह सही है लिखा हुआ आएगा और अन्त में आपके साईन के लिए जगह बनी होगी आप उसका प्रिन्ट ले और अपने साईन करके उस फार्म की पी0डी0एफ0 फाईल बना कर अपलोड करके सबमीट कर दे आपका पहचान पत्र बन जाएगा।