हरियाणा राज्य में आपका नाम बी.पी.एल. श्रेणी से क्यो कट गया है उन कारणो का पता करे।
हैलो दोस्तो हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है। जैसाकि आपको पता ही है कि हरियाणा राज्य में पी.पी.पी. में वैरिफिकेशन उपरांत हरियाणावासियों के कार्डधारको के ऑनलाईन BPL कार्ड या तो बने या फिर कटने के मैसज उनके रजिस्ट्रड मोबाईल नम्बरो पर आ रहे है। लेकिन जिन कार्डधारको के नाम BPL लिस्ट से कट गए है उन कार्डधारको में काफी मायुसी आ गई है तथा उन्हे इस बात का पता नही चल पा रहा है कि उनका नाम BPL लिस्ट से कैसे कट गया है। तो आज हम इस ब्लॉग में हम आपकी इसी समस्या का हल करेगे कि आप कैसे जान सकते है कि आपको नाम BPL लिस्ट से कैसे कट गया।
1 Smart Mobile Phone
अपने मोबाईल के बरोजर में टाईप करे
https://epds.haryanafood.gov.in/
In computer
In Mobile
उसके बाद CITIZEN CORNER पर जाए
उसके बाद RC EXCULSION REASON पर जाए
PPP ID (submit PPP ID)
अपनी पी0पी0पी0 आई0डी0 डाले
उसके बाद कैपचे डाले
उसके बाद आपके मोबाईल पर ओ0टी0पी0 जाएगा
उसके बाद आपके मोबाईल पर जो ओ0टी0पी0 आएगा वह डाल कर सबमीट पर क्लिक करे।
THEN SHOW REASON
सबमीट पर क्लिक करते ही आपका BPL राशन कार्ड क्यो कटा है उसका कारण आपको पता चल जाऐगा
2 CSC Center
3 ADC office, DFSC office, BDPO office
BPL श्रेणी से राशन कार्ड कटने के आ रहे प्रमुख कारण
ऑनलाईन शिकायत करने की प्रक्रिया
अपने मोबाईल के बरोजर में टाईप करे
https://grievance.edisha.gov.in/ (पर शिकायत दर्ज करे)
उसके बाद अपनी पी.पी.पी. आई.डी. या फिर अपना आधार कार्ड डाले उसके बाद आपके रजिस्ट्रड मोबाईल पर ओ.टी.पी. आएगा उसके बाद आप अपनी शिकायत ऑनलाईन दर्ज करवा सकते हो।