Without PDF reader software open PDF file and split
यदि आपके कम्पयूटर में पी0डी0एफ0 रीडर नही है तो डरने की कोई बात नही आप बिना पी0डी0एफ0 रीडर सोफटवेयर के पी0डी0एफ0 फाईल खोल सकते है तथा उसे विभाजित/काट भी कर सकते है उदाहरण के तौर पर आपके पास एक पी0डी0एफ0 फाईल है और उसमे 10 पेज है और आपको बस उस फाईल से 5 नम्बर पेज चाहिए तो ऐसा हो सकता है। इसके लिए आपको अपनी पी0डी0एफ0 फाईल को अपने कम्पयूटर के डैस्कटाॅप पर रख लेनी है फिर आपको अपने कम्पयूटर के गूगल कोरम बाउजर Open करना है। क्योकि गुगल कोरम एक पी0डी0एफ0 रीडर भी है। आपने जो फाईल कम्पयूटर के डैस्कटाॅप पर रखी थी उसे गुगल कोरम के टैब में लाकर छोड देनी है। फिर आपकी पी0डी0एफ0 फाईल खुल जाएगी। उसके उपरांत यदि आपको अपनी पी0डी0एफ0 फाईल में एक पेज अलग से सेव करना है तो अपने प्रिन्ट की कमांड देनी है। जैसे ही आप प्रिन्ट की कमांड देगें तो Destination जहां पर प्रिन्टर नाम दिख रहा है वहा पर किलक करके सेव एैज का ओपसन ले लेना है
उसके ठीक नीच Pages का ओपसन है उस पर क्लिक करके All के स्थान पर कस्टम ओपसन लेना है।
जैस ही आप Custom पर क्लिक करेगे उसके नीचे एक और टैब खुल जाएगा जहां पर आपने जो भी आपको पेज चाहिए उसका नम्बर दे देना है और फाईल को Save as कर लेना है। इस तरफ से आप बिना पी0डी0एफ0 रीडर सोफटवेयर के अपनी पी0डी0एफ0 फाईल गुगल करोम में खोल सकते है और अपनी पी0डी0एफ0 फाईल का जो भी पेज चाहिए उसे सेव कर सकते है।