व्टसएप टीपस और ट्रीक
आज हम व्टसएप के कुछ ऐसे टीपस और ट्रीकस के बारे बात करेगे जोकि आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगे।
1. व्टसऐप वैब WhatsApp Web
यदि आपको अपने मोबाईल के व्टसएप को कम्पयूटर में चलाने है तो इसके लिए आपको अपने व्टसऐप के डैसबोर्ड मे जो 3 डोट होते है उसमे क्लिक करना है फिर उसके बाद उसमे तीसरा ओपसन आएगा जिसका नाम है व्टसएप वैब उस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगो आपके मोबाईल का स्कैनर ओन हो जाएगा फिर आपने अपने कम्पयूटर में भी गुगल में जाकर व्टसऐप वैब खोलना है जब आपकी कम्पयूटर स्कीन जब व्टसऐप वैब ओपन होगा उसमे आपको एक बारकोड दिखेगा आपने उसे अपने मोबाईल से स्कैन कर लेना है। जैसे ही आप यह बारकोड स्कैन करोगे आपका मोबाईल का व्टसऐप कम्पयूटर में खुल जाएगा। फिर आप कम्पयूटर की सहायता से अपना व्टसएैप चला सकते हो।
2. एक मोबाईल में दो व्टसऐप चलाए
यदि आपको एक मोबाईल में दो व्टसऐप चलाने है तो इसके लिए आपको एक तो जो आपके मोबाईल में सिम्पल व्टसएप है उसे ही रहने दे और दुसरा व्टसऐप चलाने के लिए आपको गुगल प्ले स्टोर में से व्टसऐप बिजिनेस ऐप डाउनलोड करना पडेगा। जिससे आप एक मोबाईल में दो व्टसऐप चला सकते हो।
3-अपने फेस के स्टिकर बनाए।
जैसेकि आप अपने मित्रो को व्टसऐप के स्टिकर या इमोजी भेजते हो उसी प्रकार आप अपने चेहरे के भी स्टिकर या ईमोजी बना कर भेज सकते हो उसके लिए आपको गुगल प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड करनी है जिसका नाम है स्टिकर मेकर। आप यह ऐप डाउनलोड कर बडी आसानी से अपना स्टीकर बना कर अपने मित्रो में शेयर कर सकते हो एक बार जरूर बना कर देखे। जैसे ही आप इस ऐप में अपना स्टीकर बना लोगे वह आपके व्टसऐप में ऐड हो जाएगा और यह ऐड होकर जंहा पर चैटिंग होती है वहां पर इमोजी होता है उस पर क्लिक करे तथा बिल्कुल अन्तिम छोर पर ओपसन आता है वहा पर शो होगा।
4- मनपंसद नम्बर को पिन करे।
मनपंसद नम्बर को पिन करे यानि की हमे बहुत से मैसज आते है जिसकी वजह से जो हमारे खास होते है उनके मैसज या तो दिखते नही है या फिर स्क्रीन के बहुत नीचे चले जाते। लेकिन आप अपने मनपंसद नम्बर को पिन कर सकते है इससे फायदा यह होगा कि जो नम्बर पिन होगा वह हमेशा सबसे उपर यानि की हमेशा पहले नम्बर पर ही दिखेगा। इसके लिए आपने जिस नम्बर को पिन करना है उसे लोंग प्रैस करके रखे फिर टाॅप में पिन का स्मिवल दिखेगा उस पर क्लिक कर दे आपका नम्बर पिन हो जाएगा।
5- ग्रुप की चैटिग को म्यूट करे।
जैसेकि हम किसी ग्रुप में शामिल होते है तो हमारे फोन में बहुत से मैसज आने चालू हो जाते है और बार-2 मैसज आने के कारण हम लोग परेशान भी हो जाते है लेकिन अब आप अपनी गु्रप की चैटिंग को म्यूट कर सकते है इसके लिए आपने अपने ग्रुप पर लोंग प्रैस करना है फिर आपके पास म्यूट का ओपसन आ जाएगा जिससे आप अपनी ग्रुप की चैटिंग को आठ घण्टे या फिर एक सप्ताह या पुरे एक साल म्यूट कर सकते हो।
6- अपने फोन की व्टसऐप स्टोरेज को चैक करे।
अब व्टसऐप ने एक नया फिचर जोडा है जिस पर आप यह चैक कर सकते है कि आपकी व्टसऐप चैट फोन की कितनी स्टोरेज रोक रहा है। इसके लिए आपको अपने व्टसऐप की सैटिंग में जाना है फिर आपने डाटा और स्टोरेज यूजज में जाना है यहा पर आपको स्टोरेज यूजज का ओपसन मिल जाएगा जहां पर आप क्लिक करके आप यह चैक कर सकते हो कि आपकी किस चैटिंग ने कितनी फोन की स्टोरेज रोकी है। यहां पर आपको इस स्टोरेज को डिलीट करने का ओपसन भी मिल जाता है।
7- अब आपकी आज्ञा के बिना कोई भी आपको अपने ग्रुप में नही जोड सकता।
पहले ऐसा होता था कि आपको आपकी आज्ञा के बिना कोई भी आपको अपने ग्रुप में जोड लेता था परन्तु अब व्टसऐप ने एक ऐसा ओपसन दे दिया है जिससे आपकी आज्ञा के बिना कोई भी आपको अपने व्टसऐप गु्रप में जोड सकता है इसके लिए आपको अपने व्टसऐप की सैटिंग में जाना है फिर प्राईवेसी में जाना है फिर गु्रप में जाना है वहां पर ओपसन मिल जाएगा की सभी आपको जोड सकते है या फिर सिर्फ जो आपके मोबाईल में कान्टैक्ट है वह या फिर और कोई।
8- अपने मैसज को ड्राक मोटे शब्दो में लिख कर भेजे।
यदि आपको अपने मैसज को ड्राक मोटे शब्दो में लिख कर भेजना है तो इसके लिए आपको कुछ भी टाईप करने से पहले स्टार लगा लेना है फिर आपको अपना मैसज टाईप करके फिर से स्टार लगा कर मैसज सैन्ड कर देना है।
9- बोल कर कुछ भी टाईप करे।
व्टसऐप में चैटिंग के दौरान हमे व्टसऐप ने एक ओर ओपसन दिया है जिसे बहुत कम लोग युज करते है वह है माईक जिसमे हम बोल कर कुछ भी टाईप कर सकते है हमे अपनी फिंगर को कोई कष्ट देने की जरूरत नही है। आप माईक के ओपसन को क्लिक करके कुछ भी केवल बोल कर ही लिख सकते हो।
10- गलत भेजे गए मैसज को डिलीट करने का ओपसन।
जैसे हम किसी को मैसज करते है और आपको लगता है कि आपको यह मैसज नही भेजना चाहिए तो आप उस मैसज को लोंग प्रैस करके उसे डिलीट कर सकते हो पहले यह केवल आप 7 मिनट के अन्दर-2 ऐसा कर सकते थे लेकिन अब व्टसऐप ने इस टाईम पिरड को 1 घण्टा कर दिया है यानि की आप 1 घण्टे के अन्दर-2 भेजे गए मैसज को वापिस या फिर डिलीट कर सकते हो उसके बाद नही ।
11- चुपचाप मैसज पढे वो भी बिना ब्लयू टीक लगे।
जैसेकि कभी भी आपको किसी का मैसज आता है और आप यह चाहते है कि सामने वाले को यह पता न चले कि आपने उसका मैसज पढ लिया है या फिर उसके पास ब्ल्यू टीक न लगे तो उसके लिए आप एक ट्रिक लगा सकते हो वह यह की जब भी आपको मैसज आए तो आप अपने मोबाईल फोन का ऐरोपलेन मोड ओन कर ले फिर वह मैसज पढ ले फिर उसके बाद आपको फिर से वापिस आना है और मल्टीटासकिंग से भी व्टसऐप को बन्द करके अपने ऐरोपलेन मोड को ओप कर ले।
12- आपको किसने ब्लोक किया है जानने का ट्रिक।
यदि आपको किसी ने ब्लोक किया है तो आप उसका स्टेटस व उसकी प्रोफाईल पिक नही देख पाओगे, इसके अतिरिक्त जब भी आप उसको मैसज करोगे तो वह रिड किए नही दिखेगे और न ही वह ओनलाईन दिखेगा।
13- व्टसऐप को स्टेटस देखे वो भी जिसने स्टेटस डाला है उसको बिना पता चले।
जैसाकि हमे पता है कि जब भी हम किसी का स्टेटस देखते है तो उसे पता चल जाता है कि किस-2 ने हमारा स्टेटस देखा है। लेकिन आज मै आपको ऐसा ट्रिक बताउगा जिससे जिसने स्टेटस डाला है उसे यह पता नही लगेगा की आपने उसका स्टेटस देखा है। इसके लिए आपको अपने व्टसऐप की सैटिंग में जाकर प्राईवेसी पर क्लिक करना है वहा पर रिड रिसिप्ट को डिसेबल करना है। इसको डिसेबल करने के बाद आप जिस किसी का भी व्टसऐप स्टेटस देखेंगे उसे इसका पता नही लगेगा।
14- एक साथ 256 नम्बरो में मैसज सैन्ड करे।
जैसे आपको पता है अब व्टसऐप पर आप एक साथ केवल 5 नम्बरो में मैसज सैन्ड कर सकते है। लेकिन आज में आपको एक ऐसी ट्रिक बताउगा जिससे आप एक साथ 256 नम्बरो में एक साथ मैसज कर सकते है इसके लिए आपको अपने व्टसऐप की स्क्रीन पर 3 डोट होते है उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपने न्यू ब्रोडकास्ट पर किलक करना है फिर आप इसमे 256 नम्बर एक साथ टीक करके इनको एक साथ मैसज कर सकते है।
15- व्टसएप की काॅल रिकाॅर्ड करे।
यदि आप व्टसएप की काॅल रिकाॅर्ड करना चाहते है तो आपको इसके लिए एक अपलिकेशन डाउनलोड करने पडगी जिसका नाम क्यूब काॅल रिकाॅडर। आप क्यूब कोल रिकाडर डाउनलोड करके व्टसएप की भी कोल रिकाॅड कर सकते है।
16- व्टसएप की चैट को हाईड करे।
कई बार ऐसा होता है कि हम नही चाहते की हमारी चैट कोई भी न पढे तो इसके लिए हमे अपनी उस चैट को डिलीट करना पडता है। लेकिन व्टसऐप में आप अपनी उस चैट को छुपा सकते हो उसके लिए आपको जिस चैट को छुपाना है उसे होल्ड करके रखे फिर सबसे उपर एक तीर का निशान आएगा जिसे आरचीव कहते है उस पर क्लिक करे आपकी चैट हाईड हो जाएगी। जो चैट आपने हाईड की है उसे देखने के लिए आपको सर्चबार में जिसकी चैट हाईड की है उसका नाम फाईन्ड कर जब वह चैट मिल जाए तो उसे फिर से होल्ड करे फिर उस पर अनहाईड चैट का ओपसन आएगा उस पर क्लिक करे आपकी चैट फिर से सामने आ जाएगी।
17- आपके व्टसऐप की डी0पी0 किस-2 ने देखी है चैक करे।
व्टसऐप पर भले ही ऐसा कोई फीचर न हो लेकिन आप प्ले स्टोर से व्टस ट्रैक्र ऐप (Whats Tracker App) डाउनलोड करके यह चैक कर सकते है कि आपकी डी0पी0 किस-2 ने देखी है।
18 व्हाट्सएप डिसपेरिंग मैसेज फीचर को इनेबल करें
व्टसऐप द्वारा व्टसऐप यूजर्स के लिए डिस्अपयर मैसज फीचर अनेवल कर दिया गया है। ये फीचर एनरोईड व आई0ओ0एस0 दोनो प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध है। डिस्अपयर मैसज फीचर के माध्यम से किए गए मैसज 7 दिन के अन्दर-2 गायब हो जाएगे, लेकिन अगर आप द्वारा उन मैसज के स्क्रीनशॅाट ले लिया है या फिर भेजे गए इमेज या विडियो डाउनलोड कर ली है तो ऐसी स्थिति में यह सब मैसज या फिर इमेज/विडियो फोन से गायब नही होगे। अगर आपने ये फीचर ऐनेबल किया है और अगला इंसान इसे डिसेबल करना चाहे तो वह कर सकता है लेकिन अगर वो इसे डिसेबल न करे तो आपके एनेबल करने से ये दोनो तरफ के लिए काम करेगा।
डिसपेरिंग मैसेज ऐनेबल कैसे करे।
सबसे पहले यदि आपने अपना व्टसऐप अपडेट नही किया है तो पहले उसे अपडेट पर ले फिर आपको जिस इंसान को डिसअपेयर मैसज करना है आपको उसके नाम पर क्लिक करे
अब यहां उस काॅन्टैक्ट के साथ जो डिटैल आएगी उसके ठीक नीचे आपको यहां डिसअप्येर मैसज का फंगक्सन भी दिखेगा। आप उसे यहां से ऐनेबल कर सकते है। जैसे ही आप इसे ऐनेबल करेगे इसके साथ ही काॅन्टैक्ट के नाम के साथ एक घडी का आईकन भी बना आ जाएगा। अब आप डिसअपेयर मैसज फीचर को इस्तेमाल कर सकते है। आप द्वारा डिस्अपेयर मैसज 7 दिन पूरे हो जाने के बाद डिलीट हो जाएगे।
20 Without phone number save send a whatsapp MSG
Type in browser wa.me/91mobile number and enter
21 AVATAR
व्टसऐप द्वारा एक अवतार करके नया फिचर दिया गया है, इस फिचर में जाकर आप अपने प्रोफाईल के लिए इमोजी बना सकते है यह फिचर बिल्कुल स्नैपचैट के फिचर की तरह है।
22 QR CODE FOR CONTACT
व्टसऐप द्वारा सैटिंग में कोन्टैक्ट क्यूआर कोड का नया फिचर दिया गया है इसमें जाकर आप केवल क्यूआर कोड स्कैन करे किसी का भी कोन्टैक्ट नम्बर सेव कर सकते हो।