जी-मेल अकाउट में अनचाही ई-मेल को ब्लोक करे।
हम जब भी अपने जी-मेल अकाउट में साईन इन करते है तो हमे बहुत से अनचाही ई-मेल दिख जाती है और वह लगातार आती रहती है। या तो यह ईमेल विज्ञापन की होती है तो कुछ लोटरी की या फिर हम खुद किसी वेबसाईट पर जाकर अपनी ई-मेल को रजिस्टर करवाते है। इन सब बेकार की ईमेल को रोकने के दो तरीके है। पहला तरीका है कि आपको इस ईमेल को खोलना है फिर ई-मेल के अन्तिम छोर पर देखना है कि इसमे कही पर अनसबसकराईबर का ओपसन तो नही है। यदि है तो आपने उस पर क्लिक करके इन ई-मेल को आने से रोक सकते है
और दूसरा तरीका है कि ई-मेल के टोप पर मोर का ओपसन होता है उस पर क्लिक करके इसमे ब्लोक का ओपसन होता है उस पर किलक करके इस ई-मेल आई0डी0 से आनी वाली सभी ई-मेल को ब्लोक कर सकते है।