गुगल गो
आज हम गुगल गो अपलीकेशन की बात करेगे जिसे गुगल ने अनरोईड फोन के लिए बनाया है। यह एक एडवानस सर्च अपलीकेशन है। यह अपलीकेशन आपको गुगल प्ले स्टोर में मिल जाएगी जो लगभग 6.7 एम0बी0 तक की होती है। इसको डाउनलोड करने उपरांत जब आप इसे ओपन करते है पहले यह भाषा पुछता है कि आप इसे कौन सी भाषा में चलाने चाहते है आप अपनी पंसद की भाषा चुन सकते है। उसके उपरांत यह ओपन हो जाती है इसमे बहुत ही अच्छे फिचर है।
1. पहला इसमे सर्च को ओपसन है आप जो भी सर्च करेगे उसका एडवान्स सर्च होगा यानि कि आपने जैसे कम्पयूटर के बारे में सर्च किया तो यह कम्पयूटर से सम्बन्धित सारे लिंक आपको बता देगा आप उस पर क्लिक करके इसे देख सकते है।
2. वोइस सर्च का ओपसन है जिसमे आप बोल कर कुछ भी खोज सकते है।
3. इमेज आप इमेज पर क्लिक करके कोई भी इमेज डाउनलोड कर सकते है या फिर शेयर कर सकते है।
4. जी0आई0एफ आप कोई भी जी0आई0एफ0 पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है या फिर शेयर कर सकते है।
5. डिसक्वर यह एक ऐसा ओपसन है जिस पर आप जाकर लेटस्ट जो भी चल रहा है उसे देख सकते है।
6. लैन्स ओपसन है जिस पर आप क्लिक करके आप कोई भी इमेज स्केन करके उसके बारे मे जान सकते है।
7 यूटयूब, वैधर गुगल टैसलेट, मैप के ओपसन है।
इसके अतिरिक्त इसमे टाॅप 10 एप, सोसल, इनटरटैंनमैंट, गुगल एप, गेमस, स्पोटस, न्यूज, शोपिंग, बैकिंग/फाईनैंस, गर्वनमैंट, ट्रैवल, वैधर, एजूकैशन, जोबस्, प्रोर्पट्री, फुड, हैल्थ, मैडिशन, बुक्स, टैकनोलोजी, साईस, फिल्म , म्युजिक, विकल, रिलैजन, फिटनैस, ब्यूटी फैशन, आर्ट इत्यादि बहुत से एपस है जिन्हे आप चला सकते है।
गुगल गो के दो सबसे अच्छे फंगसन है। एक तो आप कोई भी सर्च करते है तो उस सर्च को गुगल पढ कर आपको सुनाएगा और दुसरा आप किसी भी टैक्सट को लैन्स ओपसन से सकैन करके उसे ढूढ सकते है।
कुल मिला के यह बहुत ही अच्छी एप है आज ही इसे अपने गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस एप का मजा ले।
जिनके पुराने 3 जी फोन है उनमे गुगल वोईस सुनने तथा लैन्स से सकैन करने के ओपसन नही आते है। इनका मजा केवल 4जी फोन में ही लिया जा सकता है।
जिनके पुराने 3 जी फोन है उनमे गुगल वोईस सुनने तथा लैन्स से सकैन करने के ओपसन नही आते है। इनका मजा केवल 4जी फोन में ही लिया जा सकता है।
Sign up and Earn 10$ daily