आज
का विषय है कि कैसे
हरियाणा के राशन कार्डधारक
अपना राशन ऑनलाईन मेाबाईल से चैक कर
सकते है पर चर्चा
करेगे। आजकल ऑनलाईन का जमाना है
फिर भी कई राशन
कार्डधारक अपने राशन लेने में असर्मथ रहते है क्योकि कुछ लोग उनका अगूंठा पोस मषीन में लगाकर उन्हे उल्लू बना कर उनका राशन
खा जाते है और बोल
देते है कि पीछे
से यानी विभाग द्वारा उन्हे इस माह राशन
जारी नही किया गया है और उन्हे
पता तक नही चलता
तथा उन्हे अपना राशन चैक करवाना हो तो विभाग
के चक्कर लगाने पडते है। जिसमे उनका समय तो बबार्द होता
है साथ में उनके पैसे भी खर्च होते
है। तो आज हम
सीखेगे की हम किस
प्रकार घर बैठे अपने
मोबाईल से अपना राशन ऑनलाईन चैक कर सकते है।
इसके लिए आपको फूड एंड सप्लाई विभाग की वैबसाईट epos.haryanafood.gov.in पर जाना पडेगा। जैसे ही आप इस
साईट पर जाएगे तो
विभाग की वैबसाईट खुल
जाएगी।
उसके बाद आपको लैफट साईड पर RC Detail पर क्लिक करना पडेगा। उसके बाद आपको उसमे अपना ऑनलाईन राशन कार्ड न0 जोकि 12 अंको
का होगा वह डाले फिर submit के बटन पर click करे
फिर
आपका ऑनलाईन राशन कार्ड खुल जाएगा जिसमे आप यह चैक
कर सकते है कि आपका
कितना राशन आया है तथा आपके
घर के किस सदस्य
ने अगूंठा लगाकर राशन निकाला है । पूरे वर्ष
की डिटेल खुल जाएगी। आप प्रत्येक माह
की अन्तिम दिनो में जब भी राशन
आता है ऑनलाईन चैक
करके राशन ला सकते है।

Sign up and Earn 10$ daily