अब व्ट्सएप के द्वारा भी डिजिलॉकर या कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का लाभ उठाया जा सकता है।
सरकारी सेवाओ का आसानी से लाभ उठाने के लिए भारत सरकार द्वारा माईगव डेल्पडेस्क की नई सुविधा शुरू की गई है। आईए जानते है कि माईगव डेल्पडेस्क सुविधा क्या है ?
अब हम व्ट्सएप के द्वारा भी माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलॉकर सेवाओ का लाभ उठा सकते है और सभी जरूरी दस्तावेज व कोविड वैसीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है और इसके लिए किसी अन्य एप की भी आवश्यकता नही है। सरकार द्वारा व्टसएप हेल्पडेस्क पर चैट की सुविधा शुरू की गई है ।
यह सुविधा प्राप्त करने के लिएआपको व्टसऐप नम्बर 9013151515 पर नमस्ते या हाय या डिजिलॉकर लिखकर मैसज करना होगा।
अगर आपके पास डिजिलॉकर का अकाउट नही तो भी अपना आधार नम्बर देकर नया अकॉउट खोल सकते है।
कोबिड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए 2 टाईप करके मैसज करे।
उसके बाद फिर आपके पास फिर मैसज आएगा।
फिर आपने 2 टाईप करके भेजना है। उसके बाद आपके रजिस्ट्रड मोबाईल नम्बर पर ओ0टी0पी0 आएगा वह टाईप करके मैसज करना है उसके बाद अगर आपके रजिस्टर मोबाईल नम्बर पर अगर आपके अन्य परिवार के सदस्य भी है तो उसकी लिस्ट आएगी उसमे से आपका नाम जिस नम्बर पर होगा वह नम्बर टाईप करके भेजना है फिर आपका कोबिड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
माईगव हेल्पडेस्क के लॉन्च होने उपरांत अभी तक लगभग 10 करोड लोग जुड गए है तथा लगभग 4 करोड लोगो ने वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किया है। आप भी इसका प्रयोग करके देखो।