इन्टरा हरियाणा में ऑनलाईन सर्विस बुक वैरीफाई करे।
सबसे पहले इन्टरा हरियाणा की साईट पर जाए
फिर उसके बादे अपना पेई कोड (payee code) डाले उसके बाद पासवर्ड डाले फिर कैपचा डाल कर लोगईन करे।
इसके बाद आप अपने इन्टरा हरियाणा की आई0डी0 के डैशवार्ड पर पहुंच जाएगे उसके बाद आपने मेन मैन्यू में (6 ऑपसन) वैलीडेट सर्विस बुक पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेगे आपके पास वैलीडेट सर्विस बुक का ऑपसन आ जाएगा उसमे सबसे अन्तिम में टेक एक्सन का ऑपसन आएगा उस पर क्लिक करे
फिर आपके पास आपकी ऑनलाईन सर्विस बुक खुल जाएगी उसके बाद आप इस अच्छी तरह से जांच ले कि उसमे कोई त्रुटि तो नही है। उसके बाद आपके पास जो ऑनलाईन सर्विस बुक खुली है उसके अन्त में जाए वहां पर रिमार्कस का ऑपसन आएगा और साथ में आबजैक्सन और वैरीफाई सर्विस बुक के ऑपसन आएगा।
अगर आपकी ऑनलाईन सर्विस बुक में कोई त्रुटि है तो आबजैक्सन पर क्लिक करके रिमार्कस में उस त्रुटि को लिख कर त्रुटि ठीक करने के लिए चैकर के पास भेज दे और अगर आपकी सर्विस बुक ठीक है तो वैरीफाई सर्विस बुक पर क्लिक करके रिमार्कस में सर्विस वैरीफिकेशन डन करके चैकर के पास भेज दे।